उन्नावः जिले में ग्राम प्रधान द्वारा आपूर्ति अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है. बुधवार को हसनगंज ब्लाक में बीडीओ और प्रधानों को लेकर खुली बैठक हो रही थी, जिसमें ग्राम प्रधान रघुनाथ लोधी को साफतौर पर महिला अधिकारी को हटवाने की धमकी देते हुए देखा और सुना जा सकता है. वहीं पीड़ित अधिकारी ने बताया की प्रधान राशन कार्ड बनवाने के लिए कह रहे थे, नए शासनादेश के मुताबिक बिना आय प्रमाण पत्र के राशन कार्ड नहीं बनाया जा सकता. इसको लेकर प्रधान उग्र हो गए. वहीं एडीएम राकेश कुमार सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, हसनगंज ब्लाक में बीडियो और प्रधानों को लेकर खुली बैठक की गई थी, जिसमें कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान ग्राम प्रधान रघुनाथ लोधी ने सप्लाई इंस्पेक्टर चंदा गुप्ता को सबके सामने धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि किस तरह से ग्राम प्रधान रघुनाथ लोधी महिला अधिकारी को धमकाते हुए ठीक से काम न करने पर 24 घंटे में हटवाने की धमकी दे रहा है. ग्राम प्रधान खुद को साक्षी महाराज का आदमी बता रहा है. वीडियो में साफ तौर पर प्रधान की दबंगई को देखा जा सकता है. वहीं पूरे मामले पर बात करते हुए पीड़ित सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रधान राशन कार्ड बनवाने के लिए कह रहे थे जिसके लिए बिना आय प्रमाण पत्र के हम राशन कार्ड नहीं बना सकते जिसके लिए वह ऐसा कर रहे थे. इस पर उन्होंने अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है.
वहीं पूरे मामले पर एडीएम राकेश कुमार सिंह कहा कि प्रधान के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इसकी जांच करवाई जाएगी, जांच के बाद अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.