उन्नावः जनपद के बांगरमऊ तहसील सभागार (Bangarmau Tehsil Auditorium) में बीते शनिवार को जनपद की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) व एसपी दिनेश त्रिपाठी (SP Dinesh Tripathi) की मौजूदगी में तहसील समाधान दिवस चल रहा था. जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान एक अधिकारी मोबाइल में गेम खेलते हुए मिले. इस गेम खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि बांगरमऊ तहसील में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ था. इसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दूर-दराज के गांवों से आए लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका तत्काल निस्तारण किया जा रहा था. सभागार में जनपद के अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दीपक यादव द्वारा अपने मोबाइल पर गेम खेलते हुए देखा गया. जनपद में तहसील दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन पर भी अधिकारी समस्याएं सुनने के बजाए मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त दिखे.
यह भी पढ़ें- केशव मौर्य ने सही कहा, संगठन सरकार से बड़ा है : स्वतंत्र देव सिंह
इस मामले में बांगरमऊ उपजिलाधिकार उदित नारायण सेंगर ने बताया है कि वीडियो संज्ञान में आया है. अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दीपक यादव से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता को पार्टी ने किया बर्खास्त