उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीराम खेड़ा गांव का एक मजदूर लुधियाना में सब्जी बेचता था. मजदूर जब मंडी से सब्जी लेने जा रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.
काशीराम खेड़ा निवासी 35 वर्षीय रामू पिछले करीब 15 वर्षो से लुधियाना शहर के बड़ी हब्बूहाल क्षेत्र के न्यू तिकोन नगर में रहता था. वह सब्जी बेचकर आपने परिवार के आठ सदस्यों का भरण-पोषण कर रहा था.
शुक्रवार को जब वह मंडी सब्जी लेने जा रहा था तभी रास्ते में बदमाश उससे नकदी छीनने लगे. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. रामू के शव को ससुराल वाले एम्बुलेंस से गांव लाए. पूरे गांव में उसकी मौत से सन्नाटा पसर गया. रामू के परिवार में 4 बच्चे और पत्नी है.