उन्नाव: रेप पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी और उसकी मौत के बाद शनिवार को योगी सरकार ने परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है. इसी कड़ी में सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार को चेक देने पहुंचे. चेक देने के दौरान पीड़िता के पिता ने कहा कि क्या ये मेरी बेटी की जान की कीमत है?
पिता ने कहा, मुझे पैसा नही इंसाफ चाहिए. हालांकि मंत्री ने पीड़िता के पिता को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. लेकिन पीड़ित पिता सरकार से संतुष्ट नहीं है और बेटी के लिए इंसाफ मांग रहे हैं.
सरकार की ओर 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने को लेकर पीड़िता के पिता ने गंभीर सवाल खड़े किए. उनका जवाब शायद चेक देने पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद के पास भी नही था. पीड़िता के पिता ने मंत्री से कहा कि क्या 25 लाख रुपए हमारी बेटी की जान की कीमत दे रहे है.
यह भी पढें: योगी ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख और एक घर देने का किया एलान
ईटीवी भारत से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें पैसा नहीं चाहिए. बेटी की जान से बढ़कर कुछ नहीं है. हमें पैसा नहीं बेटी के लिए इंसाफ चाहिए और जब तक आरोपियों का एनकाउंटर या उन्हें फांसी की सजा नहीं होगी. उन्हें शांति नहीं मिलेगी.