उन्नाव : जिले की अचलगंज थाना पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस सफलता में 26 असलहे चालू हालत में और एक व्यक्ति असलहा बनाने वाला गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से दो अदद हथौड़ी व बर्नर छेनी, सुन्नी आदि उपकरण बरामद हुए हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक उन्नाव के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज स्वाट टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर अचलगंज में आज गंगा कटरी स्थित ग्राम सरवागर के जंगल से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त एक असलहा फैक्ट्री को संचालित करता था. फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध असलहे कारतूस बरामद हुए हैं.
उन्नाव उपमहानिरीक्षक हरीश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राजकुमार विश्वकर्मा बरौली थाना पुरवा उन्नाव के पास से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों व भारी मात्रा में बनी हुई बंदूकें, राइफलें, तमंचे व तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. मौके से पुलिस बल को देख कर राजकुमार का साथी भल्ला लोध निवासी एकघरा थाना पुरवा भागने में सफल रहा. एक युवक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.
घटना का खुलासा करते हुए उपमहानिरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक राजकुमार के ऊपर 8 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. स्वाट टीम की सराहना करते हुए भारी मात्रा में माल बरामद करने व चुनाव में प्रयोग होने से बचाने के लिए स्वाट टीम को प्रोत्साहित किया. उपमहानिरीक्षक ने संबंधित स्वाट टीम व अचलगंज की पुलिस को 10000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की. पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर गैंगस्टर धारा लगा कर जेल भेज दिया गया.