ETV Bharat / state

नगर पालिका प्रशासन ट्रिपर लोडरों को चलाना भूला, करोड़ों के लोडर खा रहे जंग - उन्नाव लेटेस्ट न्यूज

जनपद में उन्नाव नगर पालिका प्रशासन ने मई माह में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के लिए 35 ट्रिपर लोडर खरीदे थे लेकिन प्रशासन ने इनका प्रयोग ही नहीं किया. लोडर जंग खा रहे हैं. यही नहीं प्रशासन ने इनका आरटीओ में रजिस्ट्रेशन (Registration in RTO) तक नहीं कराया है. उन्नाव नगर पालिका प्रशासन के ट्रिपर लोडर खा रहे जंग, प्रशासन चलाना भूला

लोडर खा रहे जंग
लोडर खा रहे जंग
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 9:34 PM IST

उन्नाव: जनपद को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उन्नाव नगर पालिका प्रशासन के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना बनाई गई थी. जिसको लेकर उन्नाव में 32 वार्डों के लिए 35 ट्रिपर लोडर खरीदे गए थे. करोड़ों की लागत से खरीदे गए यह ट्रिपर लोडर को उन्नाव नगर पालिका प्रशासन चलाना भूल गया. मई माह में खरीदे गए लोडर जंग खा रहे हैं. लेकिन, जिस मकसद से इन वाहनों की खरीद हुई थी. वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.


उन्नाव शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा खरीदे गए 35 ट्रिपर लोडर सफेद हाथी बने हुए हैं. मई माह में खरीदे गए ट्रिपर लोडर अब कंडम होना शुरू हो गए हैं. लापरवाही का आलम यह है कि इन लोडरों का अब तक आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है. ऐसे में नगर पालिका पर एक मुश्त रोड टैक्स का भार भी बढ़ता जा रहा है.

ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
आपको बता दें उन्नाव शहर में प्रतिदिन लगभग 50 टन कचरा निकलता है. इस कचरे को वार्ड वार कलेक्शन करने के लिए नगर पालिका ने ट्रिपर लोडर तो खरीद लिए, लेकिन उनके संचालन की रणनीति करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बनी है. ऐसे में करोड़ों की लागत से खरीदे गए यह लोडर उन्नाव के जलकल कार्यालय में धूल खा रहे हैं. ऐसे में यह लोडर वार्डों से कूड़ा कलेक्शन कर पाएंगे भी या नहीं इसे लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में SDM की महिला से हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल

वहीं, जब इस बारे में उन्नाव नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ/एसडीएम सदर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते यह लोडर नहीं चल पाए हैं. जल्द ही इनका रजिस्ट्रेशन करा कर इन्हें काम में लगाया जाएगा. वहीं, शायद साहब यह भूल गए कि चुनाव तो पिछले 3 महीनों से चल रहा है. जबकि वाहनों की खरीद करीब लगभग 1 साल पहले हो गई थी.

ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: जनपद को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उन्नाव नगर पालिका प्रशासन के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना बनाई गई थी. जिसको लेकर उन्नाव में 32 वार्डों के लिए 35 ट्रिपर लोडर खरीदे गए थे. करोड़ों की लागत से खरीदे गए यह ट्रिपर लोडर को उन्नाव नगर पालिका प्रशासन चलाना भूल गया. मई माह में खरीदे गए लोडर जंग खा रहे हैं. लेकिन, जिस मकसद से इन वाहनों की खरीद हुई थी. वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.


उन्नाव शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा खरीदे गए 35 ट्रिपर लोडर सफेद हाथी बने हुए हैं. मई माह में खरीदे गए ट्रिपर लोडर अब कंडम होना शुरू हो गए हैं. लापरवाही का आलम यह है कि इन लोडरों का अब तक आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है. ऐसे में नगर पालिका पर एक मुश्त रोड टैक्स का भार भी बढ़ता जा रहा है.

ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
आपको बता दें उन्नाव शहर में प्रतिदिन लगभग 50 टन कचरा निकलता है. इस कचरे को वार्ड वार कलेक्शन करने के लिए नगर पालिका ने ट्रिपर लोडर तो खरीद लिए, लेकिन उनके संचालन की रणनीति करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बनी है. ऐसे में करोड़ों की लागत से खरीदे गए यह लोडर उन्नाव के जलकल कार्यालय में धूल खा रहे हैं. ऐसे में यह लोडर वार्डों से कूड़ा कलेक्शन कर पाएंगे भी या नहीं इसे लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में SDM की महिला से हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल

वहीं, जब इस बारे में उन्नाव नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ/एसडीएम सदर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते यह लोडर नहीं चल पाए हैं. जल्द ही इनका रजिस्ट्रेशन करा कर इन्हें काम में लगाया जाएगा. वहीं, शायद साहब यह भूल गए कि चुनाव तो पिछले 3 महीनों से चल रहा है. जबकि वाहनों की खरीद करीब लगभग 1 साल पहले हो गई थी.

ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
ट्रिपर लोडर नगर पालिका प्रशासन चलाना भूला,
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Apr 22, 2022, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.