उन्नाव: जनपद को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उन्नाव नगर पालिका प्रशासन के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना बनाई गई थी. जिसको लेकर उन्नाव में 32 वार्डों के लिए 35 ट्रिपर लोडर खरीदे गए थे. करोड़ों की लागत से खरीदे गए यह ट्रिपर लोडर को उन्नाव नगर पालिका प्रशासन चलाना भूल गया. मई माह में खरीदे गए लोडर जंग खा रहे हैं. लेकिन, जिस मकसद से इन वाहनों की खरीद हुई थी. वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.
उन्नाव शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा खरीदे गए 35 ट्रिपर लोडर सफेद हाथी बने हुए हैं. मई माह में खरीदे गए ट्रिपर लोडर अब कंडम होना शुरू हो गए हैं. लापरवाही का आलम यह है कि इन लोडरों का अब तक आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है. ऐसे में नगर पालिका पर एक मुश्त रोड टैक्स का भार भी बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में SDM की महिला से हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल
वहीं, जब इस बारे में उन्नाव नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ/एसडीएम सदर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते यह लोडर नहीं चल पाए हैं. जल्द ही इनका रजिस्ट्रेशन करा कर इन्हें काम में लगाया जाएगा. वहीं, शायद साहब यह भूल गए कि चुनाव तो पिछले 3 महीनों से चल रहा है. जबकि वाहनों की खरीद करीब लगभग 1 साल पहले हो गई थी.