उन्नावः जिले के गंगा घाट कोतवाली में तैनात चौकी इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत गई. वह गुरुवार को अपने एक साथी के साथ हरदोई जा रहे थे. इसी दौरान हरदोई के बेनीगंज के पास उसकी कार अनियंत्रित हो गई और एक डीसीएम से जा टकराई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची हरदोई पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेजा. वहां डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज को मृत घोषित कर दिया, जबकि कार में सवार अन्य पुलिसकर्मी की हालत स्थिर बनी हुई है.
दरअसल, जिले के गंगा घाट कोतवाली के चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह क्षेत्र के ही अपने साथी नीलकमल दीक्षित को लेकर हरदोई जा रहे थे. हरदोई के बेनीगंज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डीसीएम से टकरा गई. इससे कार में सवार पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह और नीलकमल दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क हादसे की जानकारी हरदोई पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा.
ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 की मौत
हरदोई पुलिस की अनुसार, चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. इससे उनकी मौत हो गई. वहीं, उनका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. राघवेंद्र सिंह की मौत से उन्नाव पुलिस महकमे में शोक का माहौल है. हरदोई पुलिस ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही गंगा घाट कोतवाली की कमान मिली थी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में दो सड़क हादसों में 4 की मौत, 5 घायल