ETV Bharat / state

उन्नाव: DM ने बाढ़ राहत योजना की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने स्थानीय विकास भवन सभागार में बाढ़ राहत योजना के तहत की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के उप जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सर्वप्रथम बाढ़ चौकियों, कंट्रोल रूम, राहत पैकेज और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अभी से तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए.

unnao news
डीएम रवींद्र कुमार ने की बैठक.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 11:19 AM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने स्थानीय विकास भवन सभागार में बाढ़ राहत योजना के तहत की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक जनपद के उप जिलाधिकारियों के साथ की. जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बाढ़ चैकियों, कंट्रोल रूम, राहत पैकेज और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उप जिलाधिकारियों को अभी से तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांव की भौगोलिक समीक्षा का आंकलन कर लें. बाढ़ प्रभावित लोगों को विस्थापित करने की योजना बना ली जाए, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से आश्रय स्थल की संख्या बढ़ जाएगी.

आश्रय स्थल पर सैनिटाइजर, मास्क और प्रकाश की व्यवस्था हेतु पेट्रोमैक्स, बिजली, पीने का स्वच्छ पानी, खाना और दवा की व्यवस्था तैयार की जाए. विस्थापित लोगों का आश्रय स्थल तैयार रखने के साथ ही पशुओं के चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय जीव जन्तुओं से बचाव, मलेरिया एवं सक्रमित बीमारियों हेतु स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज आदि की दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने की बात कही. गांव में पेयजल की व्यवस्था, आश्रय स्थल आदि की तैयारी अभी से कर लें. उन्होंने कहा कि शेल्टर होम प्रभारी की तैनाती अभी से कर ली जाए. बाढ़ चैकियों में जो कर्मचारी तैनात किए जाएं, उनका सम्पूर्ण विवरण रखा जाए.

जिलाधिकारी ने जिला एवं तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम तैयार करने, राहत पैकेट हेतु टेंडर आदि कराए जाने और आश्रय स्थल पर माइक की व्यवस्था आदि कराए जाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन समय से करें, जिससे आम जनमानस को जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों का समय से लाभ मिल सके. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

उन्नाव: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने स्थानीय विकास भवन सभागार में बाढ़ राहत योजना के तहत की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक जनपद के उप जिलाधिकारियों के साथ की. जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बाढ़ चैकियों, कंट्रोल रूम, राहत पैकेज और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उप जिलाधिकारियों को अभी से तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांव की भौगोलिक समीक्षा का आंकलन कर लें. बाढ़ प्रभावित लोगों को विस्थापित करने की योजना बना ली जाए, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से आश्रय स्थल की संख्या बढ़ जाएगी.

आश्रय स्थल पर सैनिटाइजर, मास्क और प्रकाश की व्यवस्था हेतु पेट्रोमैक्स, बिजली, पीने का स्वच्छ पानी, खाना और दवा की व्यवस्था तैयार की जाए. विस्थापित लोगों का आश्रय स्थल तैयार रखने के साथ ही पशुओं के चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय जीव जन्तुओं से बचाव, मलेरिया एवं सक्रमित बीमारियों हेतु स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज आदि की दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने की बात कही. गांव में पेयजल की व्यवस्था, आश्रय स्थल आदि की तैयारी अभी से कर लें. उन्होंने कहा कि शेल्टर होम प्रभारी की तैनाती अभी से कर ली जाए. बाढ़ चैकियों में जो कर्मचारी तैनात किए जाएं, उनका सम्पूर्ण विवरण रखा जाए.

जिलाधिकारी ने जिला एवं तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम तैयार करने, राहत पैकेट हेतु टेंडर आदि कराए जाने और आश्रय स्थल पर माइक की व्यवस्था आदि कराए जाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन समय से करें, जिससे आम जनमानस को जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों का समय से लाभ मिल सके. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.