उन्नाव: जनपद में शक्रवार को जिलाधिकारी ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भैसौरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय, श्याम लाल इन्टर काॅलेज, विकास क्षेत्र नवाबगंज का निरीक्षण किया. क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों के रहने, खाने और उनको दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उप जिलाधिकारी से जानकारी ली.
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भैसौरा में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 12 लोगों के बारे में ग्राम विकास अधिकारी गुडडू श्रीवास्तव से जानकारी ली. वहां की गई व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी असन्तुष्ट दिखे. इस कारण जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी गुडडू श्रीवास्तव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ और चार्जशीट दिए जाने के निर्देश दिए. जिला विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी को भी कोरोना वायरस के बचाव के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने कन्या प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में बने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. वहीं कम्युनिटी किचन और कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में आई शिकायतों को लेकर अधिशाषी अधिकारी के विरूद्व कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
खाना वितरण के निर्देश
क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हुये व्यक्तियों की देख-रेख में लगाए गए कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाये जाने की जानकारी हासिल की. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि खाना उन्हीं लोगों को पहुंचाया जाए, जो इसके पात्र हो. प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि जो पात्र नहीं है, कर्मचारी उन्ही को खाना वितरित कर देते है.