ETV Bharat / state

उन्नाव DM ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण, बालिकाओं से पूछे ये सवाल

उन्नाव की डीएम (DM Apoorva Dubey) अपूर्वा दुबे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान कक्षा 6, 7 एवं 8 की बालिकाओं से संवाद कर प्रश्न पूछे.

DM Apoorva Dubey
DM Apoorva Dubey
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:24 PM IST

उन्नावः जनपद की डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) द्वारा तहसील बांगरमऊ अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कायाकल्प के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. वहीं जिलाधिकारी ने क्लास में जाकर बच्चों की शैक्षिक स्थिति का पता करने के लिए बच्चों को भी पढ़ाया.

जनपद में शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा टाइलीकरण, पैंटिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. साथ ही विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर विद्यालय में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर डीएम ने बीडीओ बांगरमऊ अभिनव सरोज को निर्देश दिए कि कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए. बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी (Basic Education Officer Sanjay Tiwari) को निर्देश दिए कि कायाकल्प से विद्यालय में जो भी कार्य कराये गए हैं. उनका रख-रखाव करने की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी. वहीं, यह भी निर्देश दिया कि हास्टलों में बालिकाओं के उपायोगार्थ नोटिस बोर्ड, अलमारी, तख्त मरमत, मच्छर जाली एवं शू-रैक आदि की व्यवस्था करायी जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सर्दी से पूर्व सर्दी के कपड़े व बिस्तर आदि सही करा लिया जाए.

इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने सोलर सिस्टम की पेंटिग की ओर इशारा करते हुए कक्षा 8 की बालिका कोमल से पूछा कि 'सबसे बड़े ग्रह का क्या नाम है’, विश्व मैप को इंगित कर कक्षा 7 कि बालिका नम्रता से ’महाद्वीपों के नाम व मैप में उनकी स्थिति पूछी’ और कक्षा 6 की बालिका निधि से 'हमारे पर्यावारण में पेड़-पौधों के महत्व’ के बारे में प्रश्न किया. सभी बालिकाओं द्वारा संतोष जनक उत्तर बताये जाने पर डीएम ने बालिकाओं की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं व्यक्त की. इस दौरान पीडी यशवंत सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा राम प्रकाश मिश्र, बीडीओ फतेहपुर-84 मुनेश चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक आदि लोग मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें-उन्नाव में फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार, नहीं है प्रशासन का खौफ

उन्नावः जनपद की डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) द्वारा तहसील बांगरमऊ अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कायाकल्प के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. वहीं जिलाधिकारी ने क्लास में जाकर बच्चों की शैक्षिक स्थिति का पता करने के लिए बच्चों को भी पढ़ाया.

जनपद में शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा टाइलीकरण, पैंटिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. साथ ही विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर विद्यालय में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर डीएम ने बीडीओ बांगरमऊ अभिनव सरोज को निर्देश दिए कि कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए. बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी (Basic Education Officer Sanjay Tiwari) को निर्देश दिए कि कायाकल्प से विद्यालय में जो भी कार्य कराये गए हैं. उनका रख-रखाव करने की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी. वहीं, यह भी निर्देश दिया कि हास्टलों में बालिकाओं के उपायोगार्थ नोटिस बोर्ड, अलमारी, तख्त मरमत, मच्छर जाली एवं शू-रैक आदि की व्यवस्था करायी जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सर्दी से पूर्व सर्दी के कपड़े व बिस्तर आदि सही करा लिया जाए.

इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने सोलर सिस्टम की पेंटिग की ओर इशारा करते हुए कक्षा 8 की बालिका कोमल से पूछा कि 'सबसे बड़े ग्रह का क्या नाम है’, विश्व मैप को इंगित कर कक्षा 7 कि बालिका नम्रता से ’महाद्वीपों के नाम व मैप में उनकी स्थिति पूछी’ और कक्षा 6 की बालिका निधि से 'हमारे पर्यावारण में पेड़-पौधों के महत्व’ के बारे में प्रश्न किया. सभी बालिकाओं द्वारा संतोष जनक उत्तर बताये जाने पर डीएम ने बालिकाओं की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं व्यक्त की. इस दौरान पीडी यशवंत सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा राम प्रकाश मिश्र, बीडीओ फतेहपुर-84 मुनेश चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक आदि लोग मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें-उन्नाव में फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार, नहीं है प्रशासन का खौफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.