उन्नावः जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं यातायात जागरूकता माह नवंबर 2019 का शुभारंभ सदर चौकी परिसर में किया गया. इसका उद्घाटन उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया. वहीं इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों सहित उन्नाव के व्यापारी संगठन और अन्य आम जनमानस भी उपस्थित रहा.
यातायात जागरूकता गीतों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने किया जागरूक
यातायात माह शुभारंभ के दौरान यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों को यातायात जागरूकता गीतों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पेश किया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियम पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करने का अनुरोध किया.
उन्नाव में कई हाईवे होने के कारण यहां पर जन-धन हानि अत्यधिक होती है. जिसको कम करने के लिए हम लोग समाचार और चैनल तथा अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पिछले सालों की अपेक्षा इस वर्ष दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है.
-देवेंद्र कुमार पांडेय, जिलाधिकारी