ETV Bharat / state

उन्नावः बांगरमऊ विधानसभा से बसपा प्रत्याशी बोले, जनता की समस्याएं हल करना मेरी प्राथमिकता

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. सभी पार्टियों के प्रत्याशी दिन-रात एक कर के मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं. ईटीवी भारत की टीम बांगरमऊ विधानसभा पहुंचकर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेश पाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की. जानें महेश पाल ने क्या कहा.

बांगरमऊ विधानसभा से बसपा प्रत्याशी महेश पाल.
बांगरमऊ विधानसभा से बसपा प्रत्याशी महेश पाल.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:31 PM IST

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को बांगरमऊ विधानसभा पहुंचकर का चुनावी माहौल का जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने बहुजन समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी महेश पाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की. महेश पाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बात करते हुए सपा व भाजपा पर तंज कसे.

उन्नाव के बांगरमऊ सीट से बसपा प्रत्याशी महेश पाल ईटीवी भारत की खास बातचीत.
जनता चाहती है कि उनका विधायक सहज व सरल हो
महेश पाल ने कहा कि उन्नाव में तीन बेटियां जिंदा जला दी गईं, जिसका आक्रोश लोगों के बीच में देखने को मिल रहा है. अब बांगरमऊ की जनता चाहती है कि उनका विधायक ऐसा हो कि उनकी समस्याएं सुने. उनका जो विधायक हो वह उनकी हर समस्या का हल कर सके.
सर्वप्रथम मूलभूत समस्याएं करूंगा दूर
बसपा प्रत्याशी महेश पाल ने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो जो बांगरमऊ की जनता को होने वाली सिंचाई, पेयजल, स्वास्थ्य की समस्या पर सर्वप्रथम काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बांगरमऊ में यदि कोई भी एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे लखनऊ या कानपुर रेफर किया जाता है. कभी-कभार तो मरीज कानपुर, लखनऊ पहुंचते-पहुंचते रास्ते में ही दम तोड़ देता है. ऐसे में यहां स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही लचर है, जीतने के बाद इस समस्या पर काम करूंगा.
जनता का रुझान एकतरफा
ईटीवी भारत से बात करते हुए महेश पाल ने कहा कि उनके कंपटीशन में कोई भी नहीं है, जो भी चुनाव है वह एक तरफा है. यहां सपा, भाजपा और कांग्रेस चुनावी मैदान से बाहर है. चुनावी क्षेत्र में जो भी लोग मिल रहे हैं वह सब यही कहते हैं कि वह महेश पाल को समर्थन कर रहे हैं और उन्हें ही वोट करेंगे.
सपा का प्रत्याशी भाजपा की देन
महेश पाल ने कहा कि यहां की जनता को साफ-सुथरी छवि का विधायक चाह रही है. जबकि समाजवादी पार्टी का जो प्रत्याशी है उसकी क्राइम हिस्ट्री है. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर प्रत्याशी तय किया है. इसलिए जनता समझ चुकी है कि यहां की जनता समझ रही है कि चुनाव किसको विजयी बनाना है.

3 नवंबर को होगा मतदान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में 3 नवंबर को मतदान होगा. इस उपचुनाव में बांगरमऊ विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेश पाल अपने वोटरों को लुभाने के लिए लगे हुए हैं.

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को बांगरमऊ विधानसभा पहुंचकर का चुनावी माहौल का जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने बहुजन समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी महेश पाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की. महेश पाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बात करते हुए सपा व भाजपा पर तंज कसे.

उन्नाव के बांगरमऊ सीट से बसपा प्रत्याशी महेश पाल ईटीवी भारत की खास बातचीत.
जनता चाहती है कि उनका विधायक सहज व सरल हो
महेश पाल ने कहा कि उन्नाव में तीन बेटियां जिंदा जला दी गईं, जिसका आक्रोश लोगों के बीच में देखने को मिल रहा है. अब बांगरमऊ की जनता चाहती है कि उनका विधायक ऐसा हो कि उनकी समस्याएं सुने. उनका जो विधायक हो वह उनकी हर समस्या का हल कर सके.
सर्वप्रथम मूलभूत समस्याएं करूंगा दूर
बसपा प्रत्याशी महेश पाल ने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो जो बांगरमऊ की जनता को होने वाली सिंचाई, पेयजल, स्वास्थ्य की समस्या पर सर्वप्रथम काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बांगरमऊ में यदि कोई भी एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे लखनऊ या कानपुर रेफर किया जाता है. कभी-कभार तो मरीज कानपुर, लखनऊ पहुंचते-पहुंचते रास्ते में ही दम तोड़ देता है. ऐसे में यहां स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही लचर है, जीतने के बाद इस समस्या पर काम करूंगा.
जनता का रुझान एकतरफा
ईटीवी भारत से बात करते हुए महेश पाल ने कहा कि उनके कंपटीशन में कोई भी नहीं है, जो भी चुनाव है वह एक तरफा है. यहां सपा, भाजपा और कांग्रेस चुनावी मैदान से बाहर है. चुनावी क्षेत्र में जो भी लोग मिल रहे हैं वह सब यही कहते हैं कि वह महेश पाल को समर्थन कर रहे हैं और उन्हें ही वोट करेंगे.
सपा का प्रत्याशी भाजपा की देन
महेश पाल ने कहा कि यहां की जनता को साफ-सुथरी छवि का विधायक चाह रही है. जबकि समाजवादी पार्टी का जो प्रत्याशी है उसकी क्राइम हिस्ट्री है. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर प्रत्याशी तय किया है. इसलिए जनता समझ चुकी है कि यहां की जनता समझ रही है कि चुनाव किसको विजयी बनाना है.

3 नवंबर को होगा मतदान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में 3 नवंबर को मतदान होगा. इस उपचुनाव में बांगरमऊ विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेश पाल अपने वोटरों को लुभाने के लिए लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.