उन्नाव: मौरावा थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवकों को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
शुक्रवार को सगोली के पास स्कूटी सवार रघुवीर व गंगाराम को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान रघुवीर व गंगाराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौरावा थाना इंचार्ज ने बताया कि रघुबीर हिम्मतपुर गांव का रहने वाला है. गंगाराम निवासी मोहिद्दीनपुर अचलगंज थाना क्षेत्र रघुबीर के यहां रिश्तेदारी में आया था. दोनों युवक किसी काम से सगोली जा रहे थे. तभी रास्ते में पिकअप ने टक्कर मार दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप