ETV Bharat / state

तबलीगी जमात के प्रोग्राम में शामिल हुए थे उन्नाव के दो मौलवी, आइसोलेट

दिल्ली के हरजरत निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात मरकज में उन्नाव के दो मौलवियों के शामिल होने की सूचना मिल रही है. जिला प्रशासन ने दोनों मौलवियों के ब्लड सैंपल लखनऊ भेज दिए हैं, जबकि एहतियात के तौर पर दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है.

उन्नाव के दो मौलवी
उन्नाव के दो मौलवी
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:12 AM IST

उन्नाव: दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तब्लीगी जमात मरकज में उन्नाव के कुरसठ नगर पंचायत के रहने वाले दो मौलवी भी शामिल हुए थे. शासन स्तर से जारी हुए अलर्ट के बाद उन्नाव जिला प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद उन्नाव के स्वास्थ्य विभाग ने उनकी पहचान की. दोनों मौलवी 7 मार्च को दिल्ली से वापस आने का दावा कर रहे हैं. वहीं जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया है। दोनों मौलवियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है.

मरकज से जुड़े कई लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि और कई लोगों की मौत के बाद उत्तरप्रदेश शासन ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और खुफिया विभाग को लोगों को खोजने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद मंगलवार देर शाम दो मौलवियों की पहचान हुई, जो मरकज में शामिल हुए थे.

हांलाकि दोनों की पहचान होते ही जिला मुख्यालय से डॉ. पुनीत तिवारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम को नगर पंचायत कुरसठ भेजा गया. इसके बाद एम्बुलेंस से दोनों मौलवियों को जिला अस्पताल लाया गया. वहीं दोनों का ब्लड सैम्पल लेकर लखनऊ भेजा गया है. एहतियात के तौर पर दोनों मौलवियों को आइसोलेट करवाया गया है. सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि दोनों मौलवियों ने 7 मार्च को ट्रेन के जरिये उन्नाव वापस आने की बात कही है, दोनों का स्वास्थ्य ठीक है. एहतियातन उन्हें आइसोलेट कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 103 मामलों की पुष्टि, नोएडा में सबसे अधिक मरीज

उन्नाव: दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तब्लीगी जमात मरकज में उन्नाव के कुरसठ नगर पंचायत के रहने वाले दो मौलवी भी शामिल हुए थे. शासन स्तर से जारी हुए अलर्ट के बाद उन्नाव जिला प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद उन्नाव के स्वास्थ्य विभाग ने उनकी पहचान की. दोनों मौलवी 7 मार्च को दिल्ली से वापस आने का दावा कर रहे हैं. वहीं जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया है। दोनों मौलवियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है.

मरकज से जुड़े कई लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि और कई लोगों की मौत के बाद उत्तरप्रदेश शासन ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और खुफिया विभाग को लोगों को खोजने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद मंगलवार देर शाम दो मौलवियों की पहचान हुई, जो मरकज में शामिल हुए थे.

हांलाकि दोनों की पहचान होते ही जिला मुख्यालय से डॉ. पुनीत तिवारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम को नगर पंचायत कुरसठ भेजा गया. इसके बाद एम्बुलेंस से दोनों मौलवियों को जिला अस्पताल लाया गया. वहीं दोनों का ब्लड सैम्पल लेकर लखनऊ भेजा गया है. एहतियात के तौर पर दोनों मौलवियों को आइसोलेट करवाया गया है. सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि दोनों मौलवियों ने 7 मार्च को ट्रेन के जरिये उन्नाव वापस आने की बात कही है, दोनों का स्वास्थ्य ठीक है. एहतियातन उन्हें आइसोलेट कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 103 मामलों की पुष्टि, नोएडा में सबसे अधिक मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.