उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के निकट स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के पास टोल प्लाजा के नजदीक ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
जिले के गंज मुरादाबाद नगर के मोहल्ला अनुसार मैदान निवासी अंसार अपने चचेरे भाई रिजवान के साथ बाइक से बांगरमऊ क्षेत्र गया हुआ था. यहां से दोनों देर शाम करीब 8:00 बजे के बाद बाइक से घर लौट रहे थे.
इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के लखनऊ जाने वाली कट के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे बांगरमऊ पुलिस और पीआरवी पुलिस ने दोनों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना को अंजाम देने वाला चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- उन्नाव: ड्रग एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा 30 हैंड फ्री सैनिटाइजर स्टैंड