ETV Bharat / state

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो किसानों की हुई मौत - 2 किसानों की मौत

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सब्जी बेचने जा रहे 2 किसानों की मौत हो गई. मौत की वजह ट्रक की चपेट में आना बताया जा रहा है.

etv bharat
दो किसानों की हुई मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:14 PM IST

उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो किसानों की मौत हो गई. दोनों अपनी फसल बेचने साइकिल से मंडी जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उनको रौंद दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदली पुरवा निवासी संतोष पुत्र हरिशंकर साइकिल से सेम की फलियां बोरी में भरकर बेचने आरोल की मंडी जा रहा था. उसके साथ एक अन्य साइकिल से गांव का ही संतराम बोरी में मिर्च की फसल बेचने जा रहा था. दोनों अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे रोड पर चढ़े ही थे कि गांव गहर पुरवा के पास पहुंचते ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में संतराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संतोष ने बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर दम तोड़ दिया.

etv bharat
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

इसे भी पढ़ें- मालगाड़ी के 15 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों युवकों की मौत की ख़बर उनके परिजनों को दे दी गई है. जिसके बाद वहां मातम पसर गया है. वहीं बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला का कहना है कि ट्रक की टक्कर लगने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. जैसे ही ट्रक का पता लगेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो किसानों की मौत हो गई. दोनों अपनी फसल बेचने साइकिल से मंडी जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उनको रौंद दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदली पुरवा निवासी संतोष पुत्र हरिशंकर साइकिल से सेम की फलियां बोरी में भरकर बेचने आरोल की मंडी जा रहा था. उसके साथ एक अन्य साइकिल से गांव का ही संतराम बोरी में मिर्च की फसल बेचने जा रहा था. दोनों अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे रोड पर चढ़े ही थे कि गांव गहर पुरवा के पास पहुंचते ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में संतराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संतोष ने बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर दम तोड़ दिया.

etv bharat
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

इसे भी पढ़ें- मालगाड़ी के 15 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों युवकों की मौत की ख़बर उनके परिजनों को दे दी गई है. जिसके बाद वहां मातम पसर गया है. वहीं बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला का कहना है कि ट्रक की टक्कर लगने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. जैसे ही ट्रक का पता लगेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.