ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत 26 घायल

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : May 17, 2022, 8:14 AM IST

Updated : May 17, 2022, 6:56 PM IST

07:50 May 17

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस में सवार 26 से जयादा में 3 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह बस यात्रियों को लेकर जयपुर से दरभंगा जा रही थी.

लखनऊ: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस में सवार 26 से जयादा में 3 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह बस यात्रियों को लेकर जयपुर से दरभंगा जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया.

दरअसल, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी आने की वजह से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 26 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिसमें 22 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस राजस्थान के जयपुर से दरभंगा बिहार के लिए जा रही थी. डीएम रविंद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ ही यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा. रेस्क्यू की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें एक व्यक्ति रेस्क्यू करते समय दर्द से कराहता नजर आया. वहींं, 2 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे में अब तक कुल 3 लोगों की जान जा चुकी है.

पढ़ेंः तेज रफ्तार आर्मी ट्रक ने तीन को रौंदा, एक की मौत दो घायल

वहीं, दूसरी तरफ बांगरमऊ क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी अजय कुमार (42) कटियार पुत्र मेवालाल अपने खेत में सिंचाई के लिए साइकिल से डीजल लेकर लौट रहा था. रास्ते में हरदोई उन्नाव मार्ग पर ग्राम नसीरापुर मोड़ के पास कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आसपास के लोगों द्वारा गंभीर हालत के चलते बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. यहां कुछ देर इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत बताते हुए घायल को रेफर कर दिया. हालत गंभीर देखकर परिजन घायल को कानपुर के किसी निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

07:50 May 17

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस में सवार 26 से जयादा में 3 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह बस यात्रियों को लेकर जयपुर से दरभंगा जा रही थी.

लखनऊ: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस में सवार 26 से जयादा में 3 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह बस यात्रियों को लेकर जयपुर से दरभंगा जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया.

दरअसल, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी आने की वजह से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 26 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिसमें 22 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस राजस्थान के जयपुर से दरभंगा बिहार के लिए जा रही थी. डीएम रविंद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ ही यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा. रेस्क्यू की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें एक व्यक्ति रेस्क्यू करते समय दर्द से कराहता नजर आया. वहींं, 2 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे में अब तक कुल 3 लोगों की जान जा चुकी है.

पढ़ेंः तेज रफ्तार आर्मी ट्रक ने तीन को रौंदा, एक की मौत दो घायल

वहीं, दूसरी तरफ बांगरमऊ क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी अजय कुमार (42) कटियार पुत्र मेवालाल अपने खेत में सिंचाई के लिए साइकिल से डीजल लेकर लौट रहा था. रास्ते में हरदोई उन्नाव मार्ग पर ग्राम नसीरापुर मोड़ के पास कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आसपास के लोगों द्वारा गंभीर हालत के चलते बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. यहां कुछ देर इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत बताते हुए घायल को रेफर कर दिया. हालत गंभीर देखकर परिजन घायल को कानपुर के किसी निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 17, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.