उन्नावः जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित पवारन खेड़ा गांव के पास एक मंदिर से मुंडन संस्कार करवाकर वापस जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मंशा माता के मंदिर से वापस जाते समय हादसा
आपको बता दें कि उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित मंशा माता के मंदिर से मुंडन संस्कार कराकर वापस जा रहे तिर्वा जहाँगीराबाद के ग्रामीण उस समय हादसे का शिकार हो गए जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रॉली पर सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो लोगों में रोशन व लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची बेहटा मुजावर थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड के दाम घटाए, ₹ 300 में मिलेगी एक डोज
गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम
वहीं तिर्वा जहाँगीराबाद के रहने वाले परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर तकिया गौरिया कला सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.