उन्नाव: जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित अरगूपुर गांव में आज सुबह दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में आने से 2 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें परिजनों ने बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित अरगूपुर गांव में आज सुबह शिफा-अदनान नाम के दो बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान अचानक मिट्टी से जुड़ी दीवार भरभरा कर गिर गई. जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकरी से इलाके में हड़कंप का माहौल है.
इसे भी पढे़ं- नींव की खुदाई के दौरान दीवार गिरी, एक मजदूर की मौत चार घायल, पढ़ें पूरी खबर