उन्नाव: जनपद में शनिवार को गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर एक कछुआ तस्कर के पास से दो सैकड़ा की संख्या में कछुओं को बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार होने में सफल हुए. पुलिस फरार तस्करों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: सरकार की पहल से अब माटी कला को मिलेगा नया आयाम
- गंगा घाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कछुआ तस्कर को पकड़ा.
- पश्चिमी चौकी इंचार्ज अजीम खान ने तस्कर को पकड़ा.
- मौके से दो कछुआ तस्कर हुए फरार.
- तस्कर के पास से 202 कछुए बरामद हुए.
- पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.