उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र हरदोई-उन्नाव रोड पर करीब 90 मजदूरों को एक ट्रक ड्राइवर छोड़कर फरार हो गया. ट्रक ड्राइवर दिल्ली से करीब 90 मजदूरों को बैठा कर बहराइच ले जा रहा था. मजदूरों को उनको घर छोड़ने के लिए ड्राइवर ने सभी से 1700 रुपये प्रति मजदूर के हिसाब से लिए थे, लेकिन बांगरमऊ के पास आगरा एक्सप्रेस-वे के निकट ही सभी मजदूरों को उतारकर बोला मैं अभी आता हूं. जब काफी देर तक ड्राइवर वापस नहीं आया तो मजदूरों ने बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल को सूचना दी.
घर पहुंचाने जा रहे ट्रक ड्राइवर ने मजदूरों को बीच रास्ते में छोड़ा
बांगरमऊ पुलिस और बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान ने सभी मजदूरों को खाना खिलाया और उनके घरों तक छोड़ने की व्यवस्था भी करायी. दरअसल लॉकडाउन के बाद बहराइच जनपद के गांव चिलवरिया के मजरा इमलिया निवासी मनोहर गोरे. मऊ देहात निवासी बबलू और गांव आदिलपुर निवासी वेदप्रकाश तथा आसिफ कृष्णा और इरफान सहित ट्रक में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. मजदूरों ने बताया कि करीब 90 लोग सभी एक ही जनपद के आस-पास पड़ोसी गांवों के निवासी हैं. जो दिल्ली के केशवपुरम मंडी इलाके में रहकर फैक्ट्री, रेडी ठेला, सब्जी मंडी, दूध डेयरी में अलग-अलग मजदूरी करते थे, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद कामकाज ठप हो गया, जिससे उन्हें घर आने के लिए कोई सवारी नहीं मिल रही थी. तभी मंडी में रहने वाले एक कर्मी ने उन्हें एक ट्रक चालक से मिलवाकर उन्हें घर भिजवाने की बात करवाई थी.