उन्नाव: जिले में मंगलवार को कुछ किन्नर अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यह किन्नर दूसरे जिले से आने वाले किन्नरों से परेशान हैं, जिसको लेकर यह पहले भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई न होता देख सोमवार को यह एकत्रित होकर डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां किन्नरों ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को ज्ञापन दिया. किन्नरों ने आरोप लगाया कि लखनऊ और कानपुर जिले से कुछ किन्नर उन्नाव आकर वसूली करते हैं, जिसका विरोध और शिकायत भी की गई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. इसको लेकर किन्नर शिकायत करने पहुंचे. डीएम ने किन्नरों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
सोमवार को किन्नरों के एक समूह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से मुलाकात की. डीएम से किन्नरों ने उनकी शिकायत दर्ज करवाई. किन्नरों ने डीएम को बताया कि दूसरे जिले लखनऊ और कानपुर से कुछ किन्नर आकर वसूली करते हैं. जिसका विरोध वह लोग कई बार कर चुके हैं. इसको लेकर किन्नरों ने डीएम रविन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया. डीएम से मुलाकात कर बाहर निकले किन्नरों ने अपनी व्यथा बताई. कमल किन्नर ने बताया कि 20 साल पहले मेरे गुरु खत्म हो गए थे. मुझे यहां का मालिक बना दिया गया है. किन्नर ने आरोप लगाया कि एक कानपुर का किन्नर उन्नाव आकर रहने लगा है और यहां आकर वसूली करता है. किन्नर का आरोप है कि उनको लगातार परेशान किया जा रहा है, उसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी है.
अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कमल किन्नर ने शिकायती पत्र दिया है. मामले की जांच कोतवाली एसओ को दी गई है. ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ने जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जॉइंट मैजिस्ट्रेट ने कहा कि जिसका जो क्षेत्र है, वो वहीं पर रहेगा. अगर कोई दूसरी जगह वसूली करते मिला तो कार्रवाई की जाएगी.