उन्नाव: शहर की सदर चौकी परिसर में एक नवंबर से शुरू हुए यातायात माह का आज शनिवार को समापन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम देवेंद्र कुमार पांडे और एसपी माधव प्रसाद वर्मा पहुंचे. डीएम और एसपी ने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. वहीं छात्र-छात्राओं ने माता-पिता और परिजनों को यातायात नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया.
डीएम और एसपी ने बेहतर कार्य करने पर 15 पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं डीएम ने पुलिसकर्मियों से जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने की बात कही. यातायात माह के दौरान 3087 E-Challan कर यातायात पुलिस ने 23 लाख 50 हजार से अधिक जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कराया.
इनमें से सबसे अधिक 1654 चलान हेलमेट न लगाने पर बाइक चालकों काटे गए हैं. डीएम ने बताया कि यातायात माह आज समाप्त हो गया है, लेकिन यातायात जागरूकता अभियान लगातार चलता रहेगा. इस अभियान में बच्चों ने काफी सक्रिय भागीदारी निभायी है. आज जो बच्चे हैं वही कल के नागरिक बनने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: ओवरटेक की कोशिश में डिवाइडर से टकराई बस, 7 घायल