उन्नाव: जिले के दही चौकी स्थित इंड्रस्टियल एरिया में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में गैस रिसाव के बीच आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. इसके साथ ही पांच किलोमीटर के इलाके को खाली करा दिया गया. वहीं इस हादसे में तीन कैप्सूल टैंकर जलकर खाक हो गए, जबकि करीब छह कर्मचारी भी इस हादसे में झुलस गए.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: एचपी गैस प्लांट पहुंचे कमिश्नर और आईजी, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी एमपी वर्मा और फायर ब्रिगेड के 4 वाहनों के अलावा 8 एम्बुलेंस वाहनों के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचे. इसके बाद फैक्ट्री एरिया के आस पास के गांव में रह रहे लोगों को मौके से हटाया गया. आग की चपेट में आने से प्लांट में खड़े 8 कैप्सूल टैंकर में से 3 जलकर खाक हो गए. वहीं करीब छह कर्मचारी भी झुलस गए थे, जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
लखनऊ से एसडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम और कानपुर एयरफोर्स स्टेशन से स्पेशल दमकल वाहन मंगवाया गया. इसके बाद करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड के अधिकारी व कर्मचारी प्लांट में धधक रही आग को कूलिंग करने में जुटे हैं. आईजी एसके भगत और मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम भी मौके पर पुहंचे. यहां उन्होंने डीएम और एसपी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और प्लांट का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने हादसे की जांच कर डीएम से रिपोर्ट तलब की है.