उन्नाव: जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित भाटन खेड़ा गांव में गैंगरेप पीड़िता के गायब भतीजे के 24 घंटे से ज्यादा समय होने के बावजूद पुलिस अभी खाली हाथ है. गायब भतीजे के न मिलने पर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने गांव पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. वहीं आईजी लक्ष्मी सिंह ने इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने के निर्देश दिए हैं.
बीते शुक्रवार की शाम से बिहार थाना क्षेत्र में स्थित भाटन खेड़ा गांव से एक बच्चा गायब हो गया था. चौबीस घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस ने अभी तक बच्चे की तलाश नहीं कर पाई है, जिसका संज्ञान में लेते हुए लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव के भाटन खेड़ा गांव पहुंचकर बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम को जाना. वहीं इस मामले में लापरवाही करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को मौके से ही पुलिस अधीक्षक को आदेश देते हुए निलंबित कर दिया.
वहीं आईजी के आने की सूचना मिलते ही उन्नाव के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे. आईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए बच्चे को जल्द से जल्द पुलिस टीमें लगाकर सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया है. यह बच्चा उसी गैंगरेप पीड़िता का भतीजा है, जिसकी दिसंबर में पांच लोगों ने मिलकर जिंदा जला दिया था, जिससे गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.
वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि गायब बच्चे के मामले में ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों, जिनमें एक महिला तथा दो पुरुष कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि इन लोगों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती थी. वहीं बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की 14 टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया जाएगा.