उन्नाव : जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से दो को बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दरअसल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बेहटा मुजावर के गांव कबीरपुर निवासी शिव शंकर पुत्र सियाराम बाइक से घर लौट रहा था. तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित हवाई पट्टी के पास सर्विस रोड पर सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार अरुण प्रताप पुत्र संजय सिंह और सौरव श्रीवास्तव पुत्र सुधीर श्रीवास्तव निवासी कस्बा बांगरमऊ से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
इस घटना में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि इक घायल का इलाज बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, बाकी अरुण और शिवशंकर की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.