उन्नाव: जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने दिल्ली जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ नगर के मोहल्ला राजाजीपुरम निवासी नवनीत पुत्र राजेंद्र कुमार और राणा प्रताप सिंह पुत्र कमल सिंह व चालक समेत तीनों निजी कार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने दिल्ली जा रहे थे. बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 244 के पास डिवाइडर से टकराई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार लोगों को यूपीडा कर्मियों द्वारा कार से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चालक व पीछे बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर गाड़ी को हटवाया.