उन्नाव : जिले के सफीपुर से विधायक बंबा लाल दिवाकर को आनंद मिश्रा नाम के एक युवक ने जान के मारने की धमकी दी है. युवक ने यह धमकी पुलिस अधीक्षक के नंबर पर फोन करके दी. उसने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इंसाफ नहीं हुआ तो वह जुलाई में गोली मारकर विधायक की हत्या कर देगा. पुलिस की कई टीमें आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुईं हैं.
बता दें कि उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के सीयूजी मोबाइल नंबर पर शुक्रवार की देर रात एक कॉल आई. पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने अपना परिचय आनंद निवासी चकलवंशी के रूप में दिया. इसके बाद युवक ने कहा कि उन्नाव के विधानसभा क्षेत्र सफीपुर के बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को वह जुलाई माह में गोली से उड़ा देगा. जुलाई के अंत तक यदि मैं उन्हें गोली से नहीं उड़ा पाया तो खुद को मार डालेगा.
पुलिस के अनुसार वजह पूछने पर युवक ने कहा कि हम गरीब लोग हैं, हमारे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. 6 माह तक अस्पताल में इलाज कराया. थाने में रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की गई. विधायक मुझे सता रहे हैं. पुलिस उनके ही कहने पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. युवक ने थानेदार को अपशब्द भी कहे. इससे बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें ऑडियो भेज चुका हूं.
आनंद मिश्रा ने अपने फेसबुक पेज पर भी धमकी भरे बयान पोस्ट किए हैं. पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने सर्विलांस टीम समेत अन्य टीमों को युवक को पकड़ने के लिए लगाया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक से बात की गई है. उन्होंने इस नाम के किसी भी व्यक्ति को जानने से इंकार किया है. एसपी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस कराई गई है. दादरा नगर हवेली की लोकेशन मिली है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
सफीपुर सीओ ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि विधायक बंबा लाल दिवाकर को आनंद मिश्रा नाम के युवक ने जान से मारने की धमकी दी है. अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें : मौरावां अग्निकांड में आरोपित पक्ष के सैकड़ों लोग पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार