उन्नावः जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे एक सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना सामने आई है. हथियारबंद तीन बाइक सवार लुटेरों ने आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. वहीं लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगा दी गईं हैं.
दुकान बंद कर घर जाते समय हुई लूट
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ब्योली इस्लामाबाद गांव के रहने वाले विकास सोनी हरईपुर गांव में स्थित आभूषण की दुकान को बंद कर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में मोड़ के पास एक अज्ञात युवक ने उनके ऊपर डंडे से हमला कर दिया. इससे विकास सोनी ने अपनी बाइक रोक दी और गिर गए. वहीं पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
गांव से दूर लुटरों ने दिया वारदात को अंजाम
मीडिया से बात करते हुए विकास सोनी ने बताया कि वह हरईपुर गांव में स्थित आभूषण की दुकान को बंद कर वापस घर जा रहा था. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे एक युवक ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ डंडे से हमला कर दिया. इससे वह गिर गए. वहीं पीछे से योजनाबद्ध तरीके से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उसका आभूषणों से भरा बैग लेकर तीनों युवक सवार होकर फरार हो गए. विकास सोनी ने बताया कि पुलिस को उन्होंने तहरीर दी है. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि सर्राफा से जो आभूषणों से भरा बैग लूटा गया है. उसमें तीन टीमें लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दी गई हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.