उन्नाव : फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया. अपहरण की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.
जांच में मामला सामने आया कि गांव की अट्ठारह वर्षीय युवती की परिजनों ने फरवरी माह में शादी तय कर दी थी. इस पर पुरुष मित्र युवती को मंगलवार देर रात कार से उठा ले गया. जानकारी होने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई.
अपहरण के मामले की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सीओ मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटे हुए हैं.
गौरतलब है कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात सफेद कार सवार कुछ लोग पहुंचे. इसी गांव की युवती को कार में बैठाकर साथ ले गए. युवकों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब युवती अपनी चचेरी छोटी बहन के साथ शौच के लिए खेत में गई हुई थी.
यह भी पढ़ें : युवक ने BJP विधायक पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, MLA कर रहे हैं खंडन
चचेरी छोटी बहन ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले से अवगत करवाया. इसके बाद परिजनों ने सबसे पहले पुलिस को 112 नंबर पर फोन लगाकर बेटी के अपहरण की सूचना दी. थाने पहुंच पुलिस से गुहार लगाई.
ग्रामीणों के अनुसार युवती की शादी बांगरमऊ के एक गांव निवासी युवक से फरवरी में तय किया गया था. बताया जाता है कि इसकी जानकारी होने पर मंगलवार रात युवती का पुरुष मित्र उसे कार से उठा ले गया.
घटना की सूचना मिलने पर दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जानकारी होते ही सीओ अंजनी कुमार राय भी मौके पर पहुंच गए.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना फतेहपुर चौरासी के एक गांव से एक लड़की के अपहरण की सूचना परिजनों द्वारा दी गई थी. इसकी अब तक की जांच से पाया गया कि लड़की बालिग है. उसकी उम्र 21 वर्ष है. एक युवक से उसके प्रेम संबंध हैं. उसी के साथ इसका जाना पाया गया है. पुलिस टीम दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए रवाना कर दी गई है. जल्द ही अपहृता की बरामदगी कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.