उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक बाइक पर सवार होकर 4 लोग घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 10 वर्षीय किशोर को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन लोगों को औपचारिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव देवरिया निवासी नरेंद्र पाल पुत्र राम शंकर अपने रिश्तेदार के घर शादी में गए हुए थे. शनिवार वह घर वापसी के समय अपनी ही बाइक से पत्नी और दो बच्चों को लेकर निकले थे. इसी दौरान लखनऊ रोड स्थित मुस्तफाबाद गांव पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में सभी बुरी तरह घायल हो गए. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने बांगरमऊ थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी.
बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सुधांशु (10 वर्ष) पुत्र नरेंद्र पाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि नरेंद्र पाल, प्रमिला और अंशिका (4 वर्ष) को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.