ETV Bharat / state

उन्नाव: शिक्षकों का समूह रोजाना करीब 500 परिवारों को करा रहा भोजन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शिक्षकों का एक समूह, गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आया है. ये रोजाना 400 से 500 लोगों को खाना खिला रहे हैं.

teachers group feeding poor families
teachers group feeding poor families
author img

By

Published : May 6, 2020, 7:43 PM IST

उन्नाव: जिले में शिक्षकों का एक समूह कोरोना आपदा के समय गरीब और बेसहारा परिवारों के लिए देवदूत बनकर सामने आया है. ये रोजाना 400 से 500 लोगों को खाना वितरित करने के साथ ही उन्हें राशन का किट भी उपलब्ध करा रहे हैं. शिक्षकों के इस कार्य की लोग सराहना भी कर रहे हैं. शिक्षक समूह का कहना है कि लॉकडाउन तक ये सभी जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम करते रहेंगे.

teachers group feeding poor families
खाना बनाते शिक्षक.
बेसहारा परिवारों का किचन-

जिले में SC/ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 20 शिक्षकों का एक समूह किचन चला रहा है. जिसे गरीब व बेसहारा परिवारों के किचन का नाम दिया गया है. इस किचन में खाना पकाने का काम शिक्षकों के द्वारा ही किया जा रहा है. इस किचन में सोशल डिस्टेस्टिंग के अलावा साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.

गरीबों को खाना बांट रहे शिक्षक

रोजाना 400-500 गरीबों को करा रहे भोजन-
स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर भोजन का हर दिन अलग-अलग मीनू भी तैयार किया गया है. इस किचन के माध्यम से रोजाना 400 से 500 लंच पैकेट शहर के मोहल्ला पीड़ी नगर, हिरन नगर, गड़नखेड़ा, एबी नगर, मलिन बस्ती, काशीराम कालोनी समेत अन्य क्षेत्रों में बांटा जाता है.

SC/ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएश जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि 14 अप्रैल से लंच पैकेट वितरण का काम शुरू किया गया है. जिसे वो लॉकडाउन तक जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: एनसीसी के हजारों कैडेट्स कर रहे हैं लोगों की मदद, रक्षा मंत्री ने किया उत्साहवर्धन

उन्नाव: जिले में शिक्षकों का एक समूह कोरोना आपदा के समय गरीब और बेसहारा परिवारों के लिए देवदूत बनकर सामने आया है. ये रोजाना 400 से 500 लोगों को खाना वितरित करने के साथ ही उन्हें राशन का किट भी उपलब्ध करा रहे हैं. शिक्षकों के इस कार्य की लोग सराहना भी कर रहे हैं. शिक्षक समूह का कहना है कि लॉकडाउन तक ये सभी जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम करते रहेंगे.

teachers group feeding poor families
खाना बनाते शिक्षक.
बेसहारा परिवारों का किचन-

जिले में SC/ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 20 शिक्षकों का एक समूह किचन चला रहा है. जिसे गरीब व बेसहारा परिवारों के किचन का नाम दिया गया है. इस किचन में खाना पकाने का काम शिक्षकों के द्वारा ही किया जा रहा है. इस किचन में सोशल डिस्टेस्टिंग के अलावा साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.

गरीबों को खाना बांट रहे शिक्षक

रोजाना 400-500 गरीबों को करा रहे भोजन-
स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर भोजन का हर दिन अलग-अलग मीनू भी तैयार किया गया है. इस किचन के माध्यम से रोजाना 400 से 500 लंच पैकेट शहर के मोहल्ला पीड़ी नगर, हिरन नगर, गड़नखेड़ा, एबी नगर, मलिन बस्ती, काशीराम कालोनी समेत अन्य क्षेत्रों में बांटा जाता है.

SC/ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएश जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि 14 अप्रैल से लंच पैकेट वितरण का काम शुरू किया गया है. जिसे वो लॉकडाउन तक जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: एनसीसी के हजारों कैडेट्स कर रहे हैं लोगों की मदद, रक्षा मंत्री ने किया उत्साहवर्धन

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.