उन्नाव: राजेपुर गांव की रहने वाली और सूरज महिला संगठन की महिलाएं आज मंगलवार को इकट्ठा होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. यहां सभी ने ज्ञापन सौंपकर डीएम को अपनी परेशानियों से अवगत कराया. साथ ही उनसे आग्रह किया कि वो सभी को रोजगार दिलाएं, जिससे उनकी आजीविका चल सके.
तंगहाली में जीवन जीने को मजबूर हैं महिलाएं
- करीब 100 महिलाएं ऐसी हैं, जिनके पास न घर है न खेती.
- जो महिलाएं विधवा और वृद्धा हैं, उन्हें पेंशन नहीं मिलती है.
- परिवार का राशन कार्ड भी नहीं बनाया गया है.
- महिलाओं के पतियों के पास कोई रोजगार नहीं है.
- प्रधान द्वारा कोई मदद नहीं की जाती है.
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: पूर्व भाजपा सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर एफआईआर दर्ज
संगठन में करीब 120 महिलाओं के पास घर नहीं है. खाने के लिए राशन भी नहीं है, जिसके कारण महिलाएं परेशानियों से भरा जीवन जाने को मजबूर हैं.
-महदेई, अध्यक्ष, सूरज महिला संगठनसंगठन की कई महिलाओं के पास घर, खेती और कोई रोजगार नहीं है. पति भी कोई काम नहीं करते है, जिससे वो अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ हो रही हैं. वहीं विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. ग्राम प्रधान के पास समस्या लेकर जाने पर निराकरण के नाम पर टाल दिया जाता है.
-रीना शर्मा, महिला संगठन कार्यकर्ता