उन्नाव: जिले के बिहार थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार थाने की कमान संदीप शुक्ला को सौंप दी है.
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में बीते दिनों होली के त्यौहार पर यूनियन खेड़ा गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई थी. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. पीड़ित ने इसकी तहरीर बिहार थाने में दी थी. लेकिन, बिहार थाना पुलिस ने लापरवाही करते हुए आरोपियों को नहीं गिरफ्तार किया.
जिसके बाद बीते गुरुवार रात खेत की रखवाली कर रहे राजाराम की आरोपियों ने खेत पर ही गोली मारकर हत्या कर दी. जिसपर राजाराम के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई, जिसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई. जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बिहार थाना प्रभारी संदीप, सब इंस्पेक्टर एवं पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए बिहार थाने की कमान संदीप शुक्ला को दे दी है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें:रेलवे व पीडब्ल्यूडी में आपसी सामंजस्य की कमी से इंदिरा पुल का काम अटका, लोग परेशान