उन्नाव: औरास थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय के गेट की दीवार स्कूल के छात्र के ऊपर गिर गई. दीवार के मलवे में दबकर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शूरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, औरास थाना क्षेत्र में स्थित विद्याराजे अकैडमी (Vidya Raje Academy Unnao) में इनायतपुर बर्रा गांव निवासी ध्रुव कुमार का 7 वर्षीय बेटा नैतिक कक्षा एक में पढ़ता था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद नैतिक घर जाने के लिए बाहर निकल रहा था. जैसे ही नैतिक स्कूल के गेट पर पहुंचा, तो गेट की दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार की चपेट में आने से छात्र नैतिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्कूल के स्टाफ ने घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ समय बाद इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. नैतिक अपने परिवार का इकलौता बेटा था. घटना की सूचना जैसे ही छात्र के परिजनों को मिली, तो कोहाराम मच गया. इस बाबत सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. लॉ एंड ऑर्डर में कोई दिक्कत नहीं है, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.