उन्नाव: जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में ग्राम शीतल गंज के तिराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंच, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद चालक डपंर सहित फरार हो गया.
ग्राम शीतल गंज निवासी नेकराम (22) संडीला मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड करने और उतारने का काम करता था. मंगलवार को सुबह करीब 3 बजे नेकराम मजदूरी करने भट्ठे पर पैदल जा रहा था. तभी रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें नेकराम गंभीर घायल हो गया.
सूचना पर पहुंचे परिजन घायल नेकराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजन नेकराम की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं. उनका कहना है कि घटनास्थल पर कहीं भी खून दिखाई नहीं पड़ा है. घटना की जांच होनी चाहिए.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक को डंपर ने टक्कर मार दी है. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. नेकराम की एक 8 माह की बेटी है. नेकराम की पत्नी सीमा अपने पति का शव देखकर विलाप करने लगी. वह कर रही है कि अब इस छोटी बच्ची की परवरिश कैसे होगी. वहीं, नेकराम तीन भाईयो में दूसरे नंबर का था. नेकराम की अचानक मौत से मां रामबेटी और दोनों भाई सुनील व अंकित भी रो-रोकर बेहाल हैं.
यह भी पढ़ें: 9 मई को शादी, 19 को एक्सीडेंड और 29 को हो गई युवक की मौत