उन्नाव: रक्षाबंधन पर बहन-भाई के अटूट रिश्ते की डोर राखी को बांधने में किसी कारण से देर ना हो जाए. इसके लिए डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर राखियां समय पर घर पहुंचाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके अंतर्गत डाक विभाग में रक्षाबंधन स्पेशल बॉक्स की व्यवस्था की गई है. वहीं, राखियों की बुकिंग के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं.
क्या है डाक विभाग की तैयारियां
- 15 अगस्त को रक्षाबंधन और स्वतंत्रा दिवस दोनों हैं. इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहेगा.
- इसे देखते हुए डाक विभाग ने रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
- इसके लिए डाकघर में रक्षाबंधन स्पेशल बॉक्स की व्यवस्था की गई है.
- डाकघर में अतिरिक्त काउंटर पर राखियों की बुकिंग की जा रही है.
- अंतिम के 3 दिनों में डाकघर पर काउंटर अतिरिक्त समय के लिए खुले रहेंगे.
पढ़ें-उन्नाव में अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी, पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
बहनों को अपने भाइयों के पास राखी भेजने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके लिए डाकघर में अलग से व्यवस्था की गई है. एडिशनल काउंटर लगाया गया है, जहां से आप सीधे राखी भेज सकते हैं. वहीं, राखी भेजने के लिए एक लिफाफा डाक विभाग की तरफ से दिया गया है. जो सभी बहनों को 10 रुपये में दिया जा रहा है. यह लिफाफा पूर्णतया वाटरप्रूफ है.
एसके सिंह, अधीक्षक प्रधान डाकघर
पढ़े-उन्नाव: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था महंगी कार, गिरफ्तार