ETV Bharat / state

सपा MLC का योगी पर तंज, कहा- बुकलेट पर न लिखवा दें सपा के काम

उन्नाव में सपा नेता और पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें सपा प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने शिरकत की. वहीं, सपा MLC ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. सपा एमएलसी ने 2022 में सपा की सरकार बनने का दावा किया.

बुकलेट पर न लिखवा दें सपा के काम
बुकलेट पर न लिखवा दें सपा के काम
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:29 AM IST

उन्नाव: सपा प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन एक कार्यक्रम में शिरकत करने उन्नाव पहुंचे, जहां सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में दिए बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को केवल उत्तर प्रदेश की जनता के सामने साढ़े चार साल का इतिहास रखना चाहिए.



सपा एमएलसी ने हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कौन सा काम किया है. राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश ही नहीं दुनिया भर की आस्था का केंद्र है और भगवान राम रोम-रोम, कण-कण में है. सपा एमएलसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान राम के नाम पर कौन राजनीति करता है. सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 2022 में सफाया होने जा रहा है.

बुकलेट पर न लिखवा दें सपा के काम
योगी की बुकलेट पर सवाल
सपा एमएलसी ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आज पेश की जाने वाली साढ़े चार सालों के कामों की बुकलेट पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो माननीय मुख्यमंत्री से कहेंगे कि बुकलेट लांच कर रहे हैं, उसमें साढ़े चार साल के काम भी लिख देना मगर समाजवादी पार्टी सरकार के काम न लिखवा देना. वहीं कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कौन असली है, कौन नकली है, कांग्रेस में और भारतीय जनता पार्टी में कोई बड़ा अंतर नहीं है. दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू हैं. इधर देखोगे तो कांग्रेस और देखोगे उधर देखोगे तो भाजपा दिखेगी.

वहीं, प्रबुद्ध सम्मेलनों पर हमला बोलते हुए सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी से परेशान है, माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बदलने जा रही है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है.


उन्नाव: सपा प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन एक कार्यक्रम में शिरकत करने उन्नाव पहुंचे, जहां सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में दिए बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को केवल उत्तर प्रदेश की जनता के सामने साढ़े चार साल का इतिहास रखना चाहिए.



सपा एमएलसी ने हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कौन सा काम किया है. राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश ही नहीं दुनिया भर की आस्था का केंद्र है और भगवान राम रोम-रोम, कण-कण में है. सपा एमएलसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान राम के नाम पर कौन राजनीति करता है. सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 2022 में सफाया होने जा रहा है.

बुकलेट पर न लिखवा दें सपा के काम
योगी की बुकलेट पर सवाल
सपा एमएलसी ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आज पेश की जाने वाली साढ़े चार सालों के कामों की बुकलेट पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो माननीय मुख्यमंत्री से कहेंगे कि बुकलेट लांच कर रहे हैं, उसमें साढ़े चार साल के काम भी लिख देना मगर समाजवादी पार्टी सरकार के काम न लिखवा देना. वहीं कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कौन असली है, कौन नकली है, कांग्रेस में और भारतीय जनता पार्टी में कोई बड़ा अंतर नहीं है. दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू हैं. इधर देखोगे तो कांग्रेस और देखोगे उधर देखोगे तो भाजपा दिखेगी.

वहीं, प्रबुद्ध सम्मेलनों पर हमला बोलते हुए सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी से परेशान है, माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बदलने जा रही है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.