उन्नाव: सपा-बसपा गठबंधन की लोकसभा उम्मीदवार पूजा पाल रविवार को उन्नाव पहुंची. जनपद की सीमा में पहुंचते ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. वहीं शहर स्थित पार्क व्यू पैलेस में गठबंधन पार्टियों का एक कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूजा पाल ने बताया कि हम उन्नाव की जनता को न्याय दिलाने का काम करेंगे. साथ ही क्षेत्र में चौमुखी विकास को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद एक सांसद का जो दायित्व होता है वहीं उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद वे सांसद होने के सभी दायित्वों को पूरा करेंगी. इसके अलावा जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा.