ETV Bharat / state

पत्नी को ससुराल भेजने से मना करने पर दामाद ने सास और साले पर कुल्हाड़ी से किया हमला

उन्नाव में एक शराबी पति ने अपनी सास, पत्नी और साले पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Youth attacks in-laws
Youth attacks in-laws
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:55 PM IST

उन्नाव: कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव में पत्नी को भेजने से मना करने पर युवक ने अपनी वृद्ध सास, पत्नी और साले पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल साले को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक गांव मेला राम कुंवर निवासी सपना का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व कोतवाली सफीपुर के ग्राम माथर निवासी अखिलेश के साथ हुआ था. 2 बच्चों के बाद भी पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी. वहीं, सोमवार को अखिलेश ने अपने दोनों बच्चों को ससुराल से ले आया लाया था. उसने बच्चों सहित अपने मां-बाप की पिटाई की थी. बुधवार को सपना अपनी ससुराल से बच्चों को लेकर मायके चली आई थी.

इसके बाद देर शाम अखिलेश अपनी ससुराल पहुंच गया. ससुराल में सास से पत्नी सपना और बच्चों को भेजने की जिद करने लगा. जिसके बाद सास ने बेटी और उसके बच्चों को भेजने से मना कर दिया. देर रात सभी सोने चले गए. इसी दौरान घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर अखिलेश ने अपनी सास महरानी, पत्नी सपना और साले धर्मेंद्र पर हमला कर दिया. साले की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किया. जिसकी वजह से वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि महरानी और उसकी पुत्री सपना का इलाज सरकारी अस्पताल में ही जारी है. बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि सास महरानी की तहरीर पर दामाद अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- पति ने पत्नी पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, करणी सेना की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस

उन्नाव: कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव में पत्नी को भेजने से मना करने पर युवक ने अपनी वृद्ध सास, पत्नी और साले पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल साले को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक गांव मेला राम कुंवर निवासी सपना का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व कोतवाली सफीपुर के ग्राम माथर निवासी अखिलेश के साथ हुआ था. 2 बच्चों के बाद भी पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी. वहीं, सोमवार को अखिलेश ने अपने दोनों बच्चों को ससुराल से ले आया लाया था. उसने बच्चों सहित अपने मां-बाप की पिटाई की थी. बुधवार को सपना अपनी ससुराल से बच्चों को लेकर मायके चली आई थी.

इसके बाद देर शाम अखिलेश अपनी ससुराल पहुंच गया. ससुराल में सास से पत्नी सपना और बच्चों को भेजने की जिद करने लगा. जिसके बाद सास ने बेटी और उसके बच्चों को भेजने से मना कर दिया. देर रात सभी सोने चले गए. इसी दौरान घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर अखिलेश ने अपनी सास महरानी, पत्नी सपना और साले धर्मेंद्र पर हमला कर दिया. साले की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किया. जिसकी वजह से वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि महरानी और उसकी पुत्री सपना का इलाज सरकारी अस्पताल में ही जारी है. बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि सास महरानी की तहरीर पर दामाद अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- पति ने पत्नी पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, करणी सेना की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.