उन्नाव: जिले के बांगरमऊ मल्लावां से बीजेपी विधायक आशीष सिंह उर्फ आशू ने रोड शो के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई. बांगरमऊ में उपचुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं और लगातार जनसभा, रैलियां और रोड शो कर रही हैं. खास बात यह है कि कोरोना काल के दौरान इन चुनावी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग तक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए बना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
रविवार को बांगरमऊ में रोड शो के दौरान मल्लावां विधायक मौजूद रहे. जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को जिताने की अपील की. वहीं विधायक ने बांगरमऊ नगर में भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ में रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
बता दें विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक जमीन पर उतर चुके हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि जोर शोर से रैलियां हो रही हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य को गिनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में रविवार को बांगरमऊ में रोड शो के दौरान मल्लावां विधायक मौजूद रहे, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को जिताने की अपील की.