उन्नाव : यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया. जनपद के पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली शिखा सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहां जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीं यूपी में अपना परचम लहराते हुए पांचवां स्थान पाया है.
शिखा ने अपने परिवार और स्कूल सहित अपने जिले का नाम भी रौशन किया है. वहीं शिखा की मां सरकारी टीचर हैं, जिन्होंने अपने दिशा-निर्देश में अपनी बच्ची की पढ़ाई करवा कर उसे जिले में पहला स्थान दिलवाया है. शिखा के पिता खुद का फोटो स्टूडियो चलाते हैं.
हम अपनी बेटी की सफलता का श्रेय उनकी मां को देते हैं, जिन्होंने बेटी का ख्याल रखकर उसे इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. शिखा 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती है उसे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नोवल पढ़ने का भी शौक है.
-धर्मेंद्र सिंह, शिखा के पिता
हम अपनी बेटी की सफलता का श्रेय शिखा को और उसके गुरुजनों को देते हैं. बच्चों को अपने कोर्स के अलावा अन्य विषय भी पढ़ने का शौक रखना चाहिए. शिखा को उपन्यास और कहानियां पढ़ने का शौक है.
-शिखा की मां
मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहती हूं. मैं आगे भविष्य में एक आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं. मोबाइल फोन से दूरी बनाकर कम से कम प्रयोग करें और पढ़ाई में मन लगाएं.
-शिखा सिंह, टॉपर छात्रा