उन्नाव: कश्मीर के पुलवामा में 42 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों द्वारा घटना के मास्टरमाइंड समेत 2 आतंकियों के मारे जाने को लेकर भले ही मोदी सरकार इसे बदला पूरा होने के रूप में देख रही हो, लेकिन शहीद के परिवार इससे सन्तुष्ट नही है. शहीद जवान अजीत कुमार की पत्नी ने कहा कि दो नही 42000 मरने चाहिए. यही नहीं, शहीद की पत्नी ने जवानों की शहादत के पीछे सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी नाकामी बताई.
शहीद जवान अजीत कुमार की समाधि स्थल पर बैठी उनकी पत्नी मीना ने सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी घटना के मास्टरमाइंड समेत दो आतंकियों के मारे जाने को लेकर कहा कि, दो से बदला पूरा होने वाला नही है, उनके 42000 मारे जाने चाहिए और उनके भी चिथड़े उड़ने चाहिए. यही नहीं, 42 जवानों की शहादत के लिए मीना ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, मैनें कई वीडियो देखें है, जिसमें सेना के जवान पहले से ही पत्थरबाजी की बात बता रहे है और अगर ऐसा था तो सरकार ने जवानों को क्यो कोई सुरक्षा नही दी.
शहीद की पत्नी ने कहा कि सरकार को कुछ तो करना चाहिए वरना कब तक जवान शहीद होते रहेंगे, हम लोग ऐसे ही तड़पते रहेंगे और बच्चे अनाथ होते रहेंगे. अलगाववादियों की सुरक्षा हटाये जाने को लेकर मीना ने कहा कि उन्हें सुरक्षा देनी ही नही चाहिए. उन्हें तो जेल में डाल देना चाहिए क्योंकि वही लोग दंगा करवाते है.