ETV Bharat / state

साक्षी महाराज का बयान: धर्मांतरण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, तालिबानी भाषा बोलने वाले IAS पर होगी कार्रवाई - sddudin owasi

सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने धर्मांतरण (Religious conversion) को बढ़ावा देने वाले आईएएस इफ्तिखारुद्दीन (IAS Iftikharuddin) पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा 'अरे ओवैसी जी राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक पाया. अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है जाकर देख लीजिए.

साक्षी महाराज का बयान
साक्षी महाराज का बयान
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:26 PM IST

उन्नाव: उन्नाव के पुरवा आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने करोड़ो रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं, मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले उन्नाव सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने मंच से बोलते हुए धर्मांतरण (Religious conversion) को बढ़ावा देने वाले आईएएस इफ्तिखारुद्दीन (IAS Iftikharuddin) पर कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला (Farukh Abdullah) के 370 और 35 A के हटाने के बयान पर भी हमला बोला है. वहीं, ओवैसी को चुनौती देते हुए साक्षी महाराज ने कहा 'अरे ओवैसी जी राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक पाया. अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है जाकर देख लीजिए.

साक्षी महाराज का बयान
कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से सीएम योगी को टारगेट करते हैं. मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि एक आईएएस के उस बयान की निंदा करना चाहता हूं. यह आईएएस अधिकारी किसी काम नहीं है. आईएएस इफ्तिखारुद्दीन ने धर्मांतरण का समर्थन किया. इस देश में धर्मांतरण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. साक्षी ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. कानून ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा जो लोग तालिबानी भाषा बोल रहे हैं ऐसे लोगों को इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें-मनीष गुप्ता हत्याकांड: 'मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है, क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा'



वहीं, दूसरी ओर साक्षी महाराज ने कहा कि कोई सोच सकता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी या 35A हटेगी. वहां फारूक अब्दुल्ला कई बार मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में मंत्री रहे. वह कहा करते थे कि नरेंद्र मोदी 10 बार भी प्रधानमंत्री बने तब भी धारा 370 को छू नहीं सकते. उन्होंने कहा था खून की धारा बह जाएगी, लेकिन एक पसीने की बूंद भी गिरी क्या? धारा 370 भी चली गई और 35A भी चला गया, तीन तलाक भी चला गया. इसके बाद साक्षी महाराज ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. साक्षी महाराज ने कहा कि एक वो हैदराबादी हैं, आप लोग समझ गए बहुत समझदार हैं. वो हैदराबादी कभी देश की बात नहीं करते. वह कभी जनता की बात नहीं करते. विकास की बात नहीं करते. केवल बंटवारे की बात करते हैं, जाति विशेष की बात करते हैं. वह कहते थे कि योगी अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर एक ही ईंट भी नहीं लगा सकते. साक्षी महाराज ने कड़े शब्दों में कहा अरे ओवैसी साहब मंदिर बनने से कोई नहीं रोक पाया. आज भव्य मंदिर बन रहा है अयोध्या में जा कर देख लीजिए.

उन्नाव: उन्नाव के पुरवा आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने करोड़ो रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं, मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले उन्नाव सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने मंच से बोलते हुए धर्मांतरण (Religious conversion) को बढ़ावा देने वाले आईएएस इफ्तिखारुद्दीन (IAS Iftikharuddin) पर कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला (Farukh Abdullah) के 370 और 35 A के हटाने के बयान पर भी हमला बोला है. वहीं, ओवैसी को चुनौती देते हुए साक्षी महाराज ने कहा 'अरे ओवैसी जी राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक पाया. अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है जाकर देख लीजिए.

साक्षी महाराज का बयान
कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से सीएम योगी को टारगेट करते हैं. मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि एक आईएएस के उस बयान की निंदा करना चाहता हूं. यह आईएएस अधिकारी किसी काम नहीं है. आईएएस इफ्तिखारुद्दीन ने धर्मांतरण का समर्थन किया. इस देश में धर्मांतरण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. साक्षी ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. कानून ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा जो लोग तालिबानी भाषा बोल रहे हैं ऐसे लोगों को इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें-मनीष गुप्ता हत्याकांड: 'मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है, क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा'



वहीं, दूसरी ओर साक्षी महाराज ने कहा कि कोई सोच सकता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी या 35A हटेगी. वहां फारूक अब्दुल्ला कई बार मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में मंत्री रहे. वह कहा करते थे कि नरेंद्र मोदी 10 बार भी प्रधानमंत्री बने तब भी धारा 370 को छू नहीं सकते. उन्होंने कहा था खून की धारा बह जाएगी, लेकिन एक पसीने की बूंद भी गिरी क्या? धारा 370 भी चली गई और 35A भी चला गया, तीन तलाक भी चला गया. इसके बाद साक्षी महाराज ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. साक्षी महाराज ने कहा कि एक वो हैदराबादी हैं, आप लोग समझ गए बहुत समझदार हैं. वो हैदराबादी कभी देश की बात नहीं करते. वह कभी जनता की बात नहीं करते. विकास की बात नहीं करते. केवल बंटवारे की बात करते हैं, जाति विशेष की बात करते हैं. वह कहते थे कि योगी अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर एक ही ईंट भी नहीं लगा सकते. साक्षी महाराज ने कड़े शब्दों में कहा अरे ओवैसी साहब मंदिर बनने से कोई नहीं रोक पाया. आज भव्य मंदिर बन रहा है अयोध्या में जा कर देख लीजिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.