ETV Bharat / state

ओपी राजभर के सांड़ वाले बयान पर साक्षी महाराज का हमला, बोले-गाय हमारी माता थी और रहेंगी... - ओवैसी की न्यूज

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एक बयान के जवाब में सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि गाय हमारी माता थीं और रहेंगी. ओपी राजभर ने ही अपना धर्म बदल लिया. पहले जिसे गाली देते थे अब उसी के साथ खड़े हैं.

सांसद साक्षी महाराज ने विपक्षियों पर आक्रामक अंदाज में साधा निशाना.
सांसद साक्षी महाराज ने विपक्षियों पर आक्रामक अंदाज में साधा निशाना.
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:57 PM IST

उन्नावः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष ओमप्रकाश राजभर ने हाल में ही पीएम मोदी के बनारस दौरे पर गाय को माता कहने वाले बयान पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि गाय हमारी माता है, तो सांड़ क्या है? सांड़ तो किसानों का धन दोगुना करते हैं, इस पर मोदी क्यों नहीं बोलते? सड़क पर 70 फीसदी एक्सीडेंट भी उनकी वजह से होते हैं, इस पर पीएम क्यों नहीं बोलते? इसे लेकर अब सांसद साक्षी महाराज ने हमला बोला है. उनका कहना है कि गाय हमारी माता थीं, हैं और रहेगी.

कल तक ये बात ओम प्रकाश राजभर भी कहते थे लेकिन आज उन्होंने धर्म बदल लिया है, जिसे पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उसी सपा के साथ खड़े है. ओमप्रकाश राजभर को अपना पहले का इतिहास और आज का इतिहास देखना चाहिए.

सांसद साक्षी महाराज ने विपक्षियों पर आक्रामक अंदाज में साधा निशाना.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है, कि एक जाति विशेष के लोग जबतक देश के संसाधनों का उपयोग करते हैं, चाहे उपराष्ट्रपति हो, राज्यपाल कुरैशी हों लेकिन जैसे ही वो अपने पद से सेवानिवृत्त होते हैं तो उन्हें हिंदुस्तान में डर लगने लगता है. वह सभी राष्ट्र विरोधी बातें करने लगते हैं, ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए और जनता को समय पर ऐसे लोगों को जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट


सपा प्रवक्ता मनोज सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनोज सिंह ने सीएम पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया था. साक्षी महाराज ने सपा प्रवक्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि संत की कोई जाति नही होती है. जब कोई साधु हो जाता है तो उसका गोत्र अच्युत हो जाता है और वो सबका हो जाता है, इसलिए जो लोग जाति की राजनीति करते रहे हैं, वही इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं योगी जी का सम्मान करता हूं और उस व्यक्ति से मैं कहना चाहूंगा कि वो समझने की कोशिश करे. ओवैसी के चुनाव के बाद पीएम मोदी के गुफा में चले जाने वाले एक बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ओवैसी कहां जाएंगे ये चिंता करें. ओवैसी को ठीक करने के लिए हमारा हैदराबाद का टी राजा ही पर्याप्त है. हिम्मत हो तो ओवैसी उसी से पहले बात कर लें. योगी और मोदी तक तो बाद में आएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नावः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष ओमप्रकाश राजभर ने हाल में ही पीएम मोदी के बनारस दौरे पर गाय को माता कहने वाले बयान पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि गाय हमारी माता है, तो सांड़ क्या है? सांड़ तो किसानों का धन दोगुना करते हैं, इस पर मोदी क्यों नहीं बोलते? सड़क पर 70 फीसदी एक्सीडेंट भी उनकी वजह से होते हैं, इस पर पीएम क्यों नहीं बोलते? इसे लेकर अब सांसद साक्षी महाराज ने हमला बोला है. उनका कहना है कि गाय हमारी माता थीं, हैं और रहेगी.

कल तक ये बात ओम प्रकाश राजभर भी कहते थे लेकिन आज उन्होंने धर्म बदल लिया है, जिसे पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उसी सपा के साथ खड़े है. ओमप्रकाश राजभर को अपना पहले का इतिहास और आज का इतिहास देखना चाहिए.

सांसद साक्षी महाराज ने विपक्षियों पर आक्रामक अंदाज में साधा निशाना.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है, कि एक जाति विशेष के लोग जबतक देश के संसाधनों का उपयोग करते हैं, चाहे उपराष्ट्रपति हो, राज्यपाल कुरैशी हों लेकिन जैसे ही वो अपने पद से सेवानिवृत्त होते हैं तो उन्हें हिंदुस्तान में डर लगने लगता है. वह सभी राष्ट्र विरोधी बातें करने लगते हैं, ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए और जनता को समय पर ऐसे लोगों को जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट


सपा प्रवक्ता मनोज सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनोज सिंह ने सीएम पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया था. साक्षी महाराज ने सपा प्रवक्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि संत की कोई जाति नही होती है. जब कोई साधु हो जाता है तो उसका गोत्र अच्युत हो जाता है और वो सबका हो जाता है, इसलिए जो लोग जाति की राजनीति करते रहे हैं, वही इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं योगी जी का सम्मान करता हूं और उस व्यक्ति से मैं कहना चाहूंगा कि वो समझने की कोशिश करे. ओवैसी के चुनाव के बाद पीएम मोदी के गुफा में चले जाने वाले एक बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ओवैसी कहां जाएंगे ये चिंता करें. ओवैसी को ठीक करने के लिए हमारा हैदराबाद का टी राजा ही पर्याप्त है. हिम्मत हो तो ओवैसी उसी से पहले बात कर लें. योगी और मोदी तक तो बाद में आएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.