ETV Bharat / state

रोडवेज परिचालक निलंबित, टिकट के पैसों के गबन का आरोप - state road transport corporation

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की उन्नाव डिपो में एक परिचालक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन से जुड़े ऑफिस के कर्मियों से भी पूछताछ शुरू की गई है.

roadways operator suspended
रोडवेज परिचालक निलंबित
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 11:30 AM IST

उन्नाव: जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की उन्नाव डिपो में 4 साल से राजस्व का पैसा दबाए बैठे परिचालक को विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबित करने के बाद जांच को आगे बढ़ाया गया और इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन से जुड़े ऑफिस के कर्मियों से भी पूछताछ शुरू की गई है. वहीं आरोपित से रुपये वसूलने की कार्रवाई भी विभाग के द्वारा की जा रही है. विभाग का दबाव पड़ने पर परिचालक ने करीब 90,000 रुपये जमा भी किए हैं. रोडवेज अधिकारी के अनुसार, करीब 3.50 लाख रुपये का गबन करने का परिचालक पर आरोप है.

2016 से टिकट के पैसों की कर रहा हेराफेरी

भोजपुर उन्नाव भगवंत नगर समेत लखनऊ रूट पर वर्ष 2016 से अब तक रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों से मिलने वाले राजस्व को परिचालक कौशल कुमार दबा लेता था. इसके बारे में जानकारी 29 नवंबर को हुई थी कि परिचालक टिकट के पैसों का गबन कर रहा है.

पता चलने पर शुरू हुई जांच

टिकट के पैसों के गबन की बात सामने आने पर विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई. इसके बाद जांच में साफ हो गया कि परिचालक ने गबन किया है. गबन किए गए रुपये को वापस लेने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही आरोपित परिचालक कौशल कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

आरोपी परिचालक को निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस गबन में आरोपित का साथ देने वाले कर्मचारियों और बाबू को भी निलंबित किया जाएगा. ऑफिस में कार्यरत 2 कर्मचारियों से पूछताछ जारी है. दोष सिद्ध होने पर इन्हें निलंबित किया जाएगा.

आरके उपाध्याय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

उन्नाव: जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की उन्नाव डिपो में 4 साल से राजस्व का पैसा दबाए बैठे परिचालक को विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबित करने के बाद जांच को आगे बढ़ाया गया और इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन से जुड़े ऑफिस के कर्मियों से भी पूछताछ शुरू की गई है. वहीं आरोपित से रुपये वसूलने की कार्रवाई भी विभाग के द्वारा की जा रही है. विभाग का दबाव पड़ने पर परिचालक ने करीब 90,000 रुपये जमा भी किए हैं. रोडवेज अधिकारी के अनुसार, करीब 3.50 लाख रुपये का गबन करने का परिचालक पर आरोप है.

2016 से टिकट के पैसों की कर रहा हेराफेरी

भोजपुर उन्नाव भगवंत नगर समेत लखनऊ रूट पर वर्ष 2016 से अब तक रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों से मिलने वाले राजस्व को परिचालक कौशल कुमार दबा लेता था. इसके बारे में जानकारी 29 नवंबर को हुई थी कि परिचालक टिकट के पैसों का गबन कर रहा है.

पता चलने पर शुरू हुई जांच

टिकट के पैसों के गबन की बात सामने आने पर विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई. इसके बाद जांच में साफ हो गया कि परिचालक ने गबन किया है. गबन किए गए रुपये को वापस लेने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही आरोपित परिचालक कौशल कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

आरोपी परिचालक को निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस गबन में आरोपित का साथ देने वाले कर्मचारियों और बाबू को भी निलंबित किया जाएगा. ऑफिस में कार्यरत 2 कर्मचारियों से पूछताछ जारी है. दोष सिद्ध होने पर इन्हें निलंबित किया जाएगा.

आरके उपाध्याय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.