उन्नाव: अचलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी के मुताबिक दया शंकर शुक्ला पुत्र स्व. श्री नाथ शुक्ला, देवमणि शुक्ला (50) पुत्र दयाशंकर शुक्ला, योगेश शुक्ला (24) पुत्र देवमणि, कंचन शुक्ला (55) पत्नी देवमणि, मंजू शुक्ला (45) पत्नी राजमणि शुक्ला, सुप्रिया शुक्ला (27) पत्नी बृजेश शुक्ला, रूद्र शुक्ला (9 माह) पुत्र बृजेश शुक्ला कार से कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे. ये सभी प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं. माैजूदा समय में सभी गुजरात के वलसाड जिले के नवसारी के वापी में रह रहे थे. ये सभी प्रतापगढ़ जा रहे थे.
इस दाैरान अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौकी के इलाके के आयुष्मान ढाबे के पास तड़के 5:30 बजे पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अर्टिगा कार में जाेरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लाेगाें की भीड़ जुट गई. स्थानीय लाेगाें ने अचलगंज थाने काे इसकी जानकारी दी.
इसके बाद कुछ ही देर में थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. कार में फंसे सभी घायलाें काे मुश्किल से बाहर निकलवाया. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. यहां इलाज के दाैरान दया शंकर शुक्ला, देवमणि शुक्ला, योगेश शुक्ला की मौत हो गई. जबकि अन्य का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी फाेन से परिजनाें काे दे दी है. हादसे के बाद परिजनाें में काेहराम मच गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. जांचकर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
जिला अस्पताल के CMS अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 1 घायल की हालत गंभीर है. उसके सिर में चोट आई है. उसका सीटी स्कैन कराया गया है. इसके अलावा एक महिला के पैर में फ्रैक्चर है. बच्चे के चेहरे में चाेट आई है. सभी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसा कार से लदा कंटेनर, देखें वीडियो