उन्नाव: मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह अब राशन कार्ड को भी पोर्ट किया जा सकता है. उन्नाव में खाद्य और रसद विभाग के आदेश अनुसार राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा को लागू कर दिया गया है. इस सुविधा से कोई भी कार्डधारक अपने आस-पास मौजूद किसी भी राशन की दुकान से राशन खरीद सकेगा. उसे किसी एक निश्चित दुकान पर राशन लेने नहीं जाना होगा.
राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू
- विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों की राशन दुकानों पर पोर्टेबिलिटी की सुविधा दिए जाने का निर्देश दिया है.
- ग्रामीण क्षेत्र के कार्ड धारक अब जहां चाहेंगे, वहां से राशन ले सकेंगे.
- कार्ड धारकों को राशन के लिए परेशान न होना पड़े, इसलिए राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू की गई है.
- अभी तक शहरी क्षेत्र की 176 राशन की दुकानों पर ही यह सुविधा उपलब्ध थी.
- अब पूरे जिले में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.
- ग्रामीण क्षेत्रों की 1095 दुकानों में राशन पोर्टबिलिटी होने से कार्ड धारक किसी भी दुकान से राशन ले सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: राशन कोटे के आवंटन में पक्षपात से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी
इस व्यवस्था से कार्ड धारकों को राशन न मिलने की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकान न खुली होने से कार्ड धारकों को परेशान होना पड़ता है. उन्नाव पहला एक ऐसा जिला है, जहां यह सुविधा सबसे पहले लागू हुई है.