ETV Bharat / state

अखिलेश को सदबुद्धि आ गयी है तो अब भगवान का नाम लेने लगे हैं : गीता शाक्य - lord krishna comes in my dream

यूपी के उन्नाव में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने अखिलेश यादव के बयान 'भगवान श्रीकृष्‍ण हर रात मेरे सपने में आते हैं' पर चुटकी लेते हुए कहा अखिलेश को सद्बुद्धि आ गई है.

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य
राज्यसभा सांसद गीता शाक्य
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 8:47 PM IST

उन्नाव: जिले में भाजपा की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने अखिलेश यादव के बयान पर चुटकी की. गीता शाक्य ने कहा है कि अखिलेश को सद्बुद्धि आ गई है. अब वह भगवान का नाम लेने लगे हैं. गीता शाक्य ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

गीता शाक्य मंगलवार को सदर विधानसभा के नॉर्मल स्कूल में भाजपा द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने आई थीं. यहां उन्होंने अखिलेश यादव के बयान 'भगवान श्रीकृष्‍ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि आपकी सरकार बनने जा रही है' पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश को पहले तो भगवान का नाम ही याद नहीं आता था. अब भाजपा से प्रभावित होकर अखिलेश को भगवान याद आने लगे हैं. प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के स्लोगन पर पलटवार करते हुए गीता शाक्य ने कहा कि प्रियंका गांधी सबसे पहले जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां के विधायकों और नेताओं को संस्कारित करें. बीते दिनों सत्यपाल मलिक के पीएम मोदी को घमंडी कहने पर गीता शाक्य ने कहा अपनी रोटी सेकने वालों को पीएम की लोकप्रियता पसंद नहीं आ रही है.

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य

इसे भी पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी : अखिलेश

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने जनप्रतिनिधियों को मतदाताओं के बीच भेज कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. उसी क्रम में मंगलवार को उन्नाव के नॉर्मल स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया.

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को कहा कि बरेली में कांग्रेस की मैराथन में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उससे भी गैर-जिम्मेदाराना बात कांग्रेस के नेताओं की गलतबयानी है, जिन्होंने मैराथन में हुई घटना पर अनर्गल बयान दिए. गीता शाक्य ने कहा कि आयोजकों ने बच्चियों को लालच देकर उनका इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए किया. घटना के बाद जिस तरह से कांग्रेस ने संवेदनहीनता की है वह शर्मनाक है.

उन्नाव: जिले में भाजपा की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने अखिलेश यादव के बयान पर चुटकी की. गीता शाक्य ने कहा है कि अखिलेश को सद्बुद्धि आ गई है. अब वह भगवान का नाम लेने लगे हैं. गीता शाक्य ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

गीता शाक्य मंगलवार को सदर विधानसभा के नॉर्मल स्कूल में भाजपा द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने आई थीं. यहां उन्होंने अखिलेश यादव के बयान 'भगवान श्रीकृष्‍ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि आपकी सरकार बनने जा रही है' पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश को पहले तो भगवान का नाम ही याद नहीं आता था. अब भाजपा से प्रभावित होकर अखिलेश को भगवान याद आने लगे हैं. प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के स्लोगन पर पलटवार करते हुए गीता शाक्य ने कहा कि प्रियंका गांधी सबसे पहले जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां के विधायकों और नेताओं को संस्कारित करें. बीते दिनों सत्यपाल मलिक के पीएम मोदी को घमंडी कहने पर गीता शाक्य ने कहा अपनी रोटी सेकने वालों को पीएम की लोकप्रियता पसंद नहीं आ रही है.

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य

इसे भी पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी : अखिलेश

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने जनप्रतिनिधियों को मतदाताओं के बीच भेज कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. उसी क्रम में मंगलवार को उन्नाव के नॉर्मल स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया.

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को कहा कि बरेली में कांग्रेस की मैराथन में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उससे भी गैर-जिम्मेदाराना बात कांग्रेस के नेताओं की गलतबयानी है, जिन्होंने मैराथन में हुई घटना पर अनर्गल बयान दिए. गीता शाक्य ने कहा कि आयोजकों ने बच्चियों को लालच देकर उनका इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए किया. घटना के बाद जिस तरह से कांग्रेस ने संवेदनहीनता की है वह शर्मनाक है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.