उन्नाव: जिले में PWD विभाग ने अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए चिन्हांकन करना शुरु कर दिया है. PWD ने जेसीबी से 10 अस्थाई अवैध निर्माण के अलावा एक पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. कब्जा हटाने के दौरान अतिक्रमण कारियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा करल रहे लोगों को हल्के बल का प्रयोग करके पीछे हटाया. इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया है.
गंगाघाट में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किया था कब्जा
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर में पीडब्ल्यूडी विभाग की बेशकीमती सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसपर कई लोगों के पक्के निर्माण बन गए हैं तो कई लोगों ने झोपड़ पट्टी बनाकर अस्थाई रूप से कई सालों से कब्जा कर रखा है, डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार के आदेश पर PWD विभाग टीम गुरुवार जेसीबी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस की उपस्थिति में हटवाया गया कब्जा
पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को गिराना शुरू किया तो अवैध कब्जाधारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. करीब 2 घंटे तक अतिक्रमण को हटाने का दौर जारी रहा.